The situation in Maharashtra regarding the corona is not very good compared to the country. In such a situation, the administration has shown strictness on the negligence of the people. BMC is seen in Mumbai due to rising corona cases. There is an increase in the number of bolt seals in different areas of Mumbai. Meanwhile on the night of 20 February, 145 cafes in Bandra and about 200 people went to the same place for a party in the ferry. On knowing this, BMC took it seriously and lodged an FIR against the fire at Bandra Police Station.
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र के हालात देशभर की तुलना में कुछ खास अच्छे नहीं हैं। ऐसे में लोगों की लापरवाही पर प्रशासन दोबारा सख्त होता दिख रहा है. मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते BMC एक्शन में नजर आ रही है. मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बिल्डिंगों को सील करने की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच 20 फरवरी की रात बांद्रा में 145 कैफ और पब में पार्टी के लिए करीब 200 लोग एक ही जगह पर एक ही समय पर जमा हुए थे। जिसका पता चलने पर BMC ने इसे गंभीरता से लेते हुए पब के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है।
#CoronavirusIndiaUpdate #Mumbai #FIR